IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी बनना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र की सेवा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बड़ा अवसर है। यह सफर चुनौतीपूर्ण ज़रूर है, लेकिन सही दिशा और लगन से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत, सही रणनीति और अटूट समर्पण की ज़रूरत होती
IAS बनने के लिए योग्यता
1. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष (आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार
छूट लागू)
2. आवेदक, भारत का नागरिक होना चाहिए ।
3. आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4. सामान्य वर्ग का आवदेक इस परीक्षा में 6 बार प्रयास कर सकता है।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
यह परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती हैं एवं इस परीक्षा के तीन पड़ाव/चरण होते हैं :-
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
- साक्षात्कार (Interview/ Personality Test)
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
प्रारम्भिक परीक्षा में दो पपेर होते हैं और दोनों ही पेपर MCQ प्रकार के होते हैं। यह परीक्षा Qualifying Nature की होती है अर्थार्थ इस परीक्षा के अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है।
प्रथम परीक्षा - सामान्य अध्ययन : यह परीक्षा 200 अंक की होती है। इस परीक्षा में इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थशास्त्र, विज्ञान और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलता है इस परीक्षा में प्राप्त किये गए अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त होता है। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है यह परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाती हैं इस परीक्षा में 2/3 भाग Negative मार्किंग भी होती हैँ।
द्वितीय परीक्षा - CSAT पेपर II :- यह Qualifying पेपर होता है (न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं)। इसमें कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग और गणितीय योग्यता से जुड़े प्रश्न होते हैं।
2. मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा को पास कर लेते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा देने का अवसर दिया जाता है। मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते हैं। मुख्य परीक्षा के अंक ही फाइनल मेरिट में शामिल किए जाते हैं इसमें 7 पेपर मेरिट के लिए गिने जाते हैं, जिनमें 4 सामान्य अध्ययन (GS) पेपर, 1 निबंध (Essay) पेपर, और 2 वैकल्पिक विषय (Optional Subject) पेपर शामिल होते हैं।
3. साक्षात्कार (Interview/ Personality Test)
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को पास कर लेता है उसे नई दिल्ली में UPSC बोर्ड के सम्मुख साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। साक्षात्कार मैं आपके ज्ञान के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व मानसिक सतर्कता सामाजिक जागरुकता और निर्णय लेने की क्षमता की जांच होती है। साक्षात्कार 275 अंक का होता है। साक्षात्कार के अंक भी फाइनल मेरिट लिस्ट में जुड़ते हैं।
वेतन एवं भत्ते
एक IAS अधिकारी का शुरुआती वेतन 1 लाख के आस पास होता हैं। IAS का मूल वतन 56100 /- रूपए प्रतिमाह मिलता है, इस मूल वेतन पर उसे मॅहगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलते हैं। IAS अधिकारी को एक बंगला भी मिलता है, अगर बंगला उपलध नहीं है तो उसको HRA भी मिलता है आधिकारिक यात्राओं पर होने वाले खर्चों के लिए यात्रा भत्ता दिया जाता है।